Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:56 Hrs(IST)
image
राज्य


दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात

गांधीनगर, 17 जुलाई (वार्ता) गुजरात के दक्षिणी तथा सौराष्ट्र क्षेत्र में मौसम विभाग की ओर से भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इन क्षेत्रों में एनडीआरएफ की 15 टीमें तैयार रखी हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि इन क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी के कारण तटीय इलाकों में मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है।
एनडीआरएफ टीमों में से 11 तीन दक्षिणी जिलों में रखी गयी हैं। छह सूरत तथा पांच नवसारी और वलसाड में तैनात की गयी हैं। इसके अलावा चार टीमे सौराष्ट्र के चार तटीय जिलों पोरबंदर, अमरेली, भावनगर और जामनगर में (प्रत्येक में एक-एक) रखी गयी हैं।
रजनीश
वार्ता
image