Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:27 Hrs(IST)
image
राज्य


कोरोना गुजरात मामले दो अंतिम गांधीनगर

सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज के नये मामलों में अहमदाबाद के 156 वडोदरा के 91 और सूरत के 293 हैं। सूरत में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज से वहां से बसों के आवागमन पर दस दिनो के लिए रोक लगा दी गयी है। राजकोट में भी 79 नए मामले सामने आए हैं और 71 को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है।
अब तक सर्वाधिक 26017 मामले और 1583 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 21180 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 12205 मामले, 379 मौतें तथा 8358 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 4370 मामले, 73 मौतें और 3408 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
मौतों के मामले में गांधीनगर 42, पाटन 26, राजकोट 25, भावनगर, अरावल्ली 24-24, महेसाणा 18, पंचमहाल, बनासकांठा 17-17, कच्छ 16 भी प्रमुख हैं।
रजनीश
वार्ता
image