Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:13 Hrs(IST)
image
राज्य


पश्चिम रेलवे से रवाना हुईं तीन पार्सल विशेष ट्रेनें

अहमदाबाद, 31 जुलाई (वार्ता) पश्चिम रेलवे से तीन पार्सल विशेष ट्रेनें कांकरिया-कटक, बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी और दूध विशेष ट्रेन पालनपुर से हिंद टर्मिनल के लिए रवाना की गयीं।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन अवधि के दौरान विभिन्न समयबद्ध पार्सल विशेष रेलगाड़ियां चलाने का सिलसिला लगातार जारी रखा है। इनमें से तीन पार्सल स्पेशल ट्रेनें 30 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी और कांकरिया- कटक स्पेशल ट्रेनों सहित पश्चिम रेलवे से रवाना हुईं जबकि एक दूध विशेष ट्रेन पालनपुर से हिंद टर्मिनल के लिए चलाई गई।
पश्चिम रेलवे ने 23 मार्च से 29 जुलाई तक लगभग 86,700 टन वजन वाली अत्यावश्यक सामग्री का परिवहन 431 पार्सल विशेष गाड़ियों के माध्यम से किया गया है, जिनमें कृषि उत्पाद, दवाइयां, मछली, दूध आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। इस परिवहन के माध्यम से होने वाली कमाई 27.53 करोड़ रुपये रही है। इस अवधि के दौरान 65 मिल्क स्पेशल गाड़ियों को पश्चिम रेलवे द्वारा चलाया गया, जिनमें 49000 टन से अधिक का भार था इससे लगभग 8.47 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार 31,000 टन से अधिक भार वाली 351 कोविड-19 विशेष पार्सल ट्रेनें भी विभिन्न आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए चलाई गईं, जिनके द्वारा अर्जित राजस्व 15.74 करोड़ रुपये से अधिक रहा। इनके अलावा, 6493 टन भार वाले 15 इंडेंटेड रेक भी चलाए गए, जिनसे 3.33 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।
लॉकडाउन की अवधि के दौरान 22 मार्च से 29 जुलाई तक मालगाड़ियों के कुल 10,590 रेकों का उपयोग 21.64 मिलियन टन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए किया गया और 20,744 मालवाहक ट्रेनों को अन्य क्षेत्रीय रेलों के साथ कनेक्ट किया गया।
अनिल.श्रवण
वार्ता
image