Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:49 Hrs(IST)
image
राज्य


वडोदरा में 43 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एक गिरफ्तार

वडोदरा, 05 अगस्त (वार्ता) गुजरात में वडोदरा शहर की अपराध शाखा टीम ने 43 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जेनेसिस प्लास्टिक इंडस्ट्रीज नामक कंपनी की ओर से मामला दर्ज कराया गया है कि कंपनी को प्रोजेक्ट के लिए मशीन और स्पेयरपार्ट लेने थे जिसके लिए कंपनी ने बैंक आफ बड़ौदा से 43 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। आरोपियों ने मशीन और स्पेयरपार्ट लेने के लिए ये रुपये केबीस्को प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से वडोदरा शहर की अलग-अलग बैंकों में ट्रांसफर करवाकर कंपनी को 15 करोड़ रुपये की पुरानी मशीन, नकली बिल और रसीद दे दी। उसके बाद केबिस्को कंपनी से जावेद हमीदभाई मेमण ने यह राशि दुबई की अल शसाजे इंटरनेशनल ट्रेड लिंक एलएलसी में ट्रांसफर कर दी जो कि आरोपियों की केबिस्को के कर्मी सुलतान गुलाबभाई चौहाण (40) के नाम पर ही खोली गयी थी और वह इस कंपनी का डायरेक्टर भी है। इस सिलसिले में वाघोडिया की समृद्धि सोसायटी निवासी सुलतान चौहाण को कल पकड़ कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है जबकि जावेद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
अनिल.श्रवण
वार्ता
image