Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:59 Hrs(IST)
image
राज्य


1272 नये संक्रमित, 14 मौतें, सक्रिय मामलों की संख्या 15 हज़ार के पार

गांधीनगर, 28 अगस्त (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 14 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2978 हो गया है तथा इसके 1272 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 92601 पर पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटे में 1050 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 74551 हो चुका है।
आज सर्वाधिक पांच मौतें अहमदाबाद, तीन सूरत, दो-दो वडोदरा, राजकोट और एक-एक अमरेली और गिर सोमनाथ में हुई।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 162 अहमदाबाद, 100 वडोदरा, 55 राजकोट, 97 जामनगर, 50 भावनगर, 62 पंचमहाल और 213 सूरत के हैं। सक्रिय मामले आज बढ़ कर 15072 हो गए हैं जिनमें से 86 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 2121751 लोगों की जांच की गयी है जबकि 491661 लोग क्वारंटीन में हैं।
रजनीश
जारी वार्ता
image