Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:54 Hrs(IST)
image
राज्य


सरदार सरोवर बांध के 20 से अधिक गेट खुले, निचले इलाक़ों में अलर्ट

वडोदरा, 29 अगस्त (वार्ता) गुजरात में जलापूर्ति की जीवनरेखा कहे जाने वाले राज्य के सबसे बड़े बांध सरदार सरोवर नर्मदा डैम से भारी मात्रा में पानी के प्रवाह के चलते सम्बंधित इलाक़ों में नर्मदा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया गया है।
गुजरात के नर्मदा ज़िले के केवड़िया स्थित बांध की अधिकतम उंचाई 138.68 मीटर है। आज सुबह आठ बजे जलस्तर 131.25 मी तक पहुंचने और पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के ओमकरेश्वर डैम से पानी का भारी प्रवाह होने से नदी के ज़रिए समुद्र में पानी छोड़ने के लिए इसके कुल 30 में से 23 दरवाज़े खोले गए हैं। रात आठ बजे तक जलस्तर काम होकर 130. 96 पर आया है। 6.14 लाख घन फ़ीट प्रति सेकंड यानी क्यूसेक की गति से पानी को डाउनस्ट्रीम यानी समुद्र की ओर बहने वाली नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। नदी के जलस्तर में उफान के मद्देनज़र इसके निचले तटवर्ती इलकों में अलर्ट कर दिया गया है। बांध में लगभग 5 लाख क्यूसेक पानी की आवक भी हो रही है।
सम्भावित बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की एक टुकड़ी को भी तैयार रखा गया है।
ज्ञातव्य है कि इसी बांध के जलाशय के पानी से राज्य की आधी से अधिक आबादी को पेयजल की आपूर्ति की जाती है।
रजनीश
वार्ता
image