Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:01 Hrs(IST)
image
राज्य


1430 नए मामले, 17 मौतें, 1316 हुए स्वस्थ भी

गांधीनगर, 21 सितंबर (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 17 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 3339 हो गया है तथा इसके 1430 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 124767 पर पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटे में 1316 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 105091 हो चुका है।
आज सर्वाधिक छह मौतें सूरत, चार वडोदरा, तीन अहमदाबाद, दो भावनगर तथा एक-एक गिर सोमनाथ और राजकोट में हुई।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 120 अहमदाबाद, 107 वडोदरा, 166 राजकोट, 133 जामनगर, 80 दाहोद और 294 सूरत के हैं। सक्रिय मामले आज बढ़ कर 16337 हो गए हैं जिनमें से 89 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 38.62 लाख लोगों की जांच की गयी है जबकि 6.19 लाख लोग क्वारंटीन में हैं।
रजनीश
जारी वार्ता
image