Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:50 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद-खुर्दा रोड के बीच चलेगी एक और विशेष ट्रेन

अहमदाबाद, 26 सितंबर (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-खुर्दा रोड, सूरत-खुर्दा रोड और बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर के बीच तीन और विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है जबकि एक और हजरत निज़ामुद्दीन-मडगांव स्पेशल ट्रेन वडोदरा और सूरत स्टेशनों से होकर गुज़रेगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने शनिवार को यहां बताया कि ट्रेन संख्या 08408/08407 अहमदाबाद-खुर्दा रोड साप्ताहिक स्पेशल 30 सितंबर से 24 अक्टूबर तक चलेगी। ट्रेन नंबर 02828/02827 सूरत-खुर्दा रोड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 27 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चलेगी। ट्रेन संख्या 05068/ 05067 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 30 सितंबर से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02414 / 02413 हजरत निज़ामुद्दीन- मडगाँव द्वि-साप्ताहिक राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दो अक्टूबर से अगली सूचना तक चलेगी। विशेष ट्रेन की यह जोड़ी मानसून और गैर-मानसून समय के अनुसार चलेगी। मानसून का समय 31 अक्टूबर तक है, जिसके बाद ट्रेन की यह जोड़ी गैर-मानसून समयानुसार चलेगी।
ट्रेन नंबर 08408/08407 अहमदाबाद-खुर्दा रोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, नंबर 08408 अहमदाबाद-खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन तीन अक्टूबर से प्रत्येक शनिवार को अहमदाबाद से 00.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.30 बजे खुर्दा रोड पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 अक्टूबर तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 08407 खुर्दा रोड-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से हर बुधवार को खुर्दा रोड से 10.40 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को 03.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अक्टूबर तक चलेगी।
यह ट्रेन वड़ोदरा, भरूच, सूरत, नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, चंद्रपुर, बल्हारशाह जंक्शन, सिरपुर कागज नगर, मंचरियाल, रामागुंडम, वारंगल, विजयवाड़ा, एलुरु, राजामुंदरी, अनाकापल्ले, दुव्वदा, कोट्टावलसा, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड और ब्रह्मपुर पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3- टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
अनिल.श्रवण
जारी वार्ता
More News
फारुख अब्दुल्ला ने मोदी पर लगाया देश तोड़ने की काेशिश करने का आरोप

फारुख अब्दुल्ला ने मोदी पर लगाया देश तोड़ने की काेशिश करने का आरोप

25 Apr 2024 | 5:33 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उनपर देश को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

see more..
image