Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:11 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद,ओखा,गांधीधाम से पुरी स्पेशल ट्रेनों में स्टॉपेज बढ़े

अहमदाबाद, 07 अक्टूबर (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद, ओखा, गांधीधाम से पुरी को जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में स्टॉपेज बढ़ाने का निर्णय लिया है।
जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बुधवार को बताया कि ट्रेन सं 02844/02843 अहमदाबाद-पुरी-अहमदाबाद, ट्रेन सं. 08402/08401 ओखा-पुरी-ओखा और ट्रेन सं 02973/02974 गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाएं गए हैं।
ट्रेन नंबर 02844/02843 अहमदाबाद-पुरी-अहमदाबाद (सप्ताह में चार दिन): ट्रेन सं 02844 अहमदाबाद-पुरी सुपरफास्ट स्पेशल आज से तथा वापसी में ट्रेन सं. 02843 पुरी – अहमदाबाद स्पेशल 08 अक्टूबर से मार्ग में दोनों दिशाओं में पलासा, बोबिली, तथा पार्वतीपुरम टॉउन स्टेशनों पर भी रुकेगी।
ट्रेन नंबर 08402/08401 ओखा–पुरी-ओखा (साप्ताहिक): ट्रेन सं 08402 ओखा-पुरी स्पेशल 09 अक्टूबर से तथा वापसी में ट्रेन सं. 08401 पुरी-ओखा स्पेशल 11 अक्टूबर से मार्ग में दोनों दिशाओं में पलासा स्टेशन पर भी रुकेंगी।
ट्रेन नंबर 02973/02974 गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम (साप्ताहिक): ट्रेन सं 02973 गांधीधाम-पुरी सुपर फास्ट स्पेशल 09 अक्टूबर से वापसी में ट्रेन सं 02974 पुरी-गांधीधाम सुपर फास्ट स्पेशल 10 अक्टूबर से मार्ग में दोनों दिशाओं में पलासा, पार्वतीपुरम तथा सोमपेटा स्टेशनों पर भी रुकेंगी।
अनिल,आशा
वार्ता
More News
केरल में मतदान अधिकारी, बीएलओ  निलंबित

केरल में मतदान अधिकारी, बीएलओ निलंबित

20 Apr 2024 | 2:02 PM

कन्नूर, 20 अप्रैल (वार्ता) केरल में कन्नूर के जिला कलेक्टर एवं चुनाव अधिकारी अरुण के विजयन ने मतदान प्रक्रिया के दौरान कन्नूर संसदीय क्षेत्र के बूथ 70 में एक मतदाता को प्रतिरुपित करने की शिकायत पर शनिवार को एक मतदान अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) को निलंबित कर दिया।

see more..
image