Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:20 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद होकर चेन्नई, त्रिवेंद्रम और कोचुवेली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

अहमदाबाद, 20 नवंबर (वार्ता) अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने अहमदाबाद होकर एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, त्रिवेंद्रम तथा कोचुवेली के बीच पूर्णत:आरक्षित तीन जोड़ी अतिरिक्‍त विशेष एक्‍सप्रेस ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि अहमदाबाद एवं एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, वेरावल एवं त्रिवेंद्रम तथा श्री गंगा नगर एवं कोचुवेली के बीच पूर्णत: आरक्षित तीन जोड़ी अतिरिक्‍त विशेष एक्‍सप्रेस ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन सं. 02655/02656 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल दैनिक सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन: ट्रेन सं. 02655 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल विशेष ट्रेन 23 नवम्‍बर से अहमदाबाद से प्रतिदिन रात 09.35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04.45 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुँचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन सं. 02656 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद विशेष ट्रेन 22 नवम्‍बर से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रतिदिन 10.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 06.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में मणिनगर, नडियाद, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्‍वर, सूरत, उधना, व्‍यारा, नंदुरबार, डोंडाईचा, अमलनेर, जलगाँव, भुसावल, मल्‍कापुर, नंदुरा, शेगाँव, अकोला, मुर्तजापुर, बडनेरा, धामनगाँव, वर्धा, वारोरा, बल्‍हारशाह, सिरपुर कागजनगर, मनचेरल, वारंगल, महबुबाबाद, खम्‍मम, विजयवाड़ा, तेनाली, बापटला, चिराला, ओंगाले, कावाली, नेल्‍लोर, गुडुर एवं सुलुरपेट्टई स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन सं. 02655 मणिनगर स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।
अनिल.श्रवण
जारी वार्ता
image