Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:12 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद होकर चलने वाली छह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें विस्तारित

अहमदाबाद, 28 दिसंबर (वार्ता) यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद होकर चलाई जा रही छह और फेस्टिवल विशेष ट्रेनों को दो फरवरी तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है ।
मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा के अनुसार इन ट्रेनों के विस्तारित फेरों का विवरण इस प्रकार हैः ट्रेन सं. 02989/02990 दादर-अजमेर सुपरफास्ट त्योहार विशेष ट्रेन (त्रि-साप्ताहिक ) 30 फेरे: ट्रेन सं. 02989 दादर-अजमेर सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन दादर से प्रत्‍येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को दोपहर बाद 03.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.05 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 दिसंबर से एक फरवरी 2021 तक चलेगी।
इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 02990 अजमेर-दादर सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन अजमेर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 07.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.25 बजे दादर पहुँचेगी। यह ट्रेन 30 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, नाडियाद, अहमदाबाद, महेसाणा, ऊंझा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जं., सोजत रोड एवं ब्‍यावर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।
अनिल.श्रवण
जारी वार्ता
More News
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image