Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:25 Hrs(IST)
image
राज्य


पोरबंदर-शालीमार पार्सल स्पेशल ट्रेन विस्तारित

भावनगर, 30 दिसंबर (वार्ता) पश्चिम रेलवे की पार्सल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में पोरबंदर-शालीमार पार्सल स्पेशल ट्रेन विस्तारित किया गया है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक वी.के.टेलर ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र निर्धारित समय सारिणी के अनुसार प. रेलवे की पार्सल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का सिलसिला लगातार जारी है, जिनके माध्यम से देश भर में चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों, खाद्यान्नों आदि जैसी अधिकांश आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की ज़िम्मेदारी प. रेलवे द्वारा बखूबी निभाई जा रही है। इसी क्रम में प. रेलवे ने 31 दिसम्बर से लेकर 30 मार्च तक की अवधि में पोरबंदर-शालीमार के बीच 77 सेवाओं के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेन को विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन पूर्व निर्धारित समयानुसार हीं चलेगी। इस पार्सल स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।
पोरबंदर – शालीमार पार्सल स्पेशल ट्रेन (77 ट्रिप) : ट्रेन नं 00913 पोरबंदर – शालीमार पार्सल विशेष ट्रेन उपरोक्त अवधि में प्रति मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को पोरबंदर से सुबह 06.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 06.30 बजे शालीमार पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 00914 शालीमार – पोरबंदर पार्सल स्पेशल ट्रेन प्रति गुरुवार, शनिवार और सोमवार को शालीमार से रात 08.25 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन रात 08.00 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, अंकलेश्वर, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर जंक्शन, पांशकुड़ा जं. और मेचेदा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
अनिल,आशा
वार्ता
More News
अखिलेश और सुब्रत ने नामांकन कर किया जीत का दावा

अखिलेश और सुब्रत ने नामांकन कर किया जीत का दावा

25 Apr 2024 | 2:59 PM

कन्नौज, 25 अप्रैल (वार्ता) इत्र नगरी के रूप में विश्व विख्यात कन्नौज संसदीय सीट से गुरुवार को समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने अलग अलग अपना पर्चा दाखिल कर अपनी जीत का दावा किया।

see more..
image