Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:48 Hrs(IST)
image
राज्य


पालनपुर में चाइना डोर के साथ दो गिरफ्तार

पालनपुर 09 जनवरी (वार्ता) गुजरात में बनासकांठा जिले के डीसा क्षेत्र में चाइना डोर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीसा गांव के एक पेट्रोल पंप के निकट एक वाहन को रुकवा कर उसकी तलाशी ली गयी। इस दौरान वाहन से 23 कार्टून में प्रतिबंधित 1320 चाइना डोर चरखी (स्थानीय चाइनीज दोरी की फिरकी) जब्त करके दो लोगों को पकड़ लिया गया। उनकी पहचान थरा गांव के तखतपुरा निवासी प्रभुजी ग. सोलंकी और अशोक कुमार मो. चौहाण के रूप में हुयी है। पुलिस ने इस सिलसिले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि राजकोट शहर के थोराणा क्षेत्र में पांच जनवरी को चुनारा वाड चौक के निकट खोडियार परा शेरी-35 निवासी गोपालभाई बे. उधरेजिया (24) के पास से प्रतिबंधित 29 चाइना डोर चरखी जब्त करके उसे पकड़ लिया गया। जब्त डोर की कीमत 5,800 रुपये आंकी गयी थी। गांधीनगर जिले के दहेगाम क्षेत्र में छह जनवरी को 99,500 रुपये की कीमत की चाइना डोर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
अनिल.संजय
वार्ता
More News
फारुख अब्दुल्ला ने मोदी पर लगाया देश तोड़ने की काेशिश करने का आरोप

फारुख अब्दुल्ला ने मोदी पर लगाया देश तोड़ने की काेशिश करने का आरोप

25 Apr 2024 | 5:33 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उनपर देश को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

see more..
image