Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:22 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में क़रीब 10 माह बाद स्कूलों में कक्षायें फिर शुरू

गांधीनगर, 11 जनवरी (वार्ता) गुजरात में आज से स्कूलों में कक्षा 10वीं, 12वीं और कॉलेज तथा विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष का शैक्षणिक कार्य शुरू हो गया हालांकि छात्रों के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं रखी गयी है।
आज राज्य के अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा समेत सभी स्थानों पर ये कक्षायें फिर शुरू हो गयी। विभिन्न स्थानों पर इस मौक़े पर स्कूलों में राज्य सरकार के मंत्री और सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। कोरोना महामारी के चलते स्कूल कॉलेज क़रीब 10 माह से बंद थे। पहले कक्षायें केवल ऑनलाइन ही चल रही थीं।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की मौजूदगी में गत छह जनवरी को यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में विचार-विमर्श करने के बाद राज्य सरकार ने फिर से कक्षायें शुरू करने का निर्णय लिया था।
शिक्षा मंत्री ने कहा था कि यह निर्णय राज्य के सभी बोर्ड पर लागू होगा जिसमें सरकारी स्कूल, अनुदानित और स्ववित्तपोषित संस्थान तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन आने वाले सभी संस्थान शामिल हैं।
स्कूल और कॉलेजों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करना होगा। इस संबंध में सभी निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से सभी संस्थानों को भेज दिए गए हैं। कई स्थानों पर इस सम्बंध में आज निरीक्षण भी किए गए।
सरकारी आदेश के अनुसार प्रत्येक स्कूल में स्वच्छता सहित कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधित अन्य व्यवस्थाओं के लिए स्कूल संचालकों को अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए थर्मल गन आदि की व्यवस्था करनी होगी। स्थानीय स्तर पर प्राचार्यों और शिक्षकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ समन्वय करते हुए समुचित आयोजन करना होगा।
हालांकि स्कूल में हाजिरी अनिवार्य नहीं है। स्कूल आने वाले छात्रों को अपने अभिभावक की सहमति के साथ पत्र में मंजूरी देनी होगी। इसके अलावा, फिलहाल राज्य में चल रही आनलाइन शिक्षा व्यवस्था पूर्ववत जारी रहेगी।
ज्ञातव्य है की शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया था कि छात्रों को मास प्रमोशन नहीं दिया जाएगा यानी सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्कूल में जितना शैक्षणिक कार्य होगा यानी कोर्स से जितना पढ़ाया जाएगा, केवल उसके अनुसार ही परीक्षा ली जाएगी। अन्य कक्षाओं को शुरू करने का मामला राज्य सरकार के विचाराधीन है और उस संबंध में भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
गुजरात में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल ढाई लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 4300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि पिछले कुछ दिनों से इनमे ख़ासी कमी दर्ज की जा रही है और अब सक्रिय मामले क़रीब 7800 ही हैं।
रजनीश
वार्ता
image