Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:51 Hrs(IST)
image
राज्य


तीन और मरे, 535 नए मामले, सक्रिय मामले में कमी लगातार जारी

गांधीनगर, 15 जनवरी (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और तीन और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 4360 हो गया है तथा इसके 535 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 254849 पर पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटे में 738 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 243639 हो चुका है। सक्रिय मामले घट कर 6850 हो गए हैं जिनमें से 55 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
आज एक-एक मौत अहमदाबाद, राजकोट और सूरत में हुई।
सरकारी विज्ञप्ति में पिछले कुछ समय से रोज़ होने वाली जांच का आंकड़ा नहीं दिया जा रहा। इससे पहले तक कुल जांच का आंकड़ा एक करोड़ एक लाख से ऊपर था। अभी 4.74 लाख लोग क्वारंटीन में हैं।
ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले पिछले साल 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
अब तक अब तक सर्वाधिक 3165 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं। सूरत में 971, वडोदरा में 240, राजकोट 195, गांधीनगर 106, और भावनगर में 69 मौतें हुई हैं। इस मामले में पाटन 53, बनासकांठा 39, महेसाणा 38, जामनगर 35, जूनागढ़, कच्छ 33-33, अरावल्ली 26 और पंचमहाल 22 भी प्रमुख हैं।
अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ़्यू जारी है।
रजनीश
वार्ता
image