Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:36 Hrs(IST)
image
राज्य


कोरोना के नियंत्रण के लिए केंद्र के दिशा-निर्देशों का गुजरात में 28 फरवरी तक होगा सख्ती से पालन

गांधीनगर, 30 जनवरी (वार्ता) गुजरात सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार जारी किए गए दिशा-निर्देशों का एक से 28 फरवरी तक राज्य में सख्ती से पालन करेगी।
प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने राज्य सरकार के निर्णय की घोषणा करते हुए आज यह भी बताया कि राज्य के चार महानगरों अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत में आगामी 15 फरवरी तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले चार महीने से पूरे देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। गुजरात में तो राज्य सरकार के गहन स्वास्थ्य उन्मुख उपायों और लोगों के सक्रिय सहयोग से कोरोना संक्रमण के दायरे को काफी हद तक कम किया जा सका है। राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 96.94 फीसदी तक ले जाने में सफलता मिली है।
श्री कुमार ने कहा कि इन सबके बावजूद कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और उसके पूर्ण उन्मूलन के लिए सावधानी, एहतियात तथा नियत नियंत्रण रणनीति का पालन जरूरी है। जिसके अनुसार, कोरोना के संदर्भ में योग्य नियमों के पालन, नियंत्रण और निगरानी तथा नियत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के सख़्ती से अनुपालन पर विशेष जोर देते हुए उसके व्यापक अमल के उद्देश्य से गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है।
उन्होंने बताया कि विवाह समारोह में अब अधिकतम 200 व्यक्तियों के भाग लेने की छूट रहेगी, एसओपी के नियमों का उल्लंघन करने वाले को सज़ा मिलेगी, हॉल, होटल, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, कम्युनिटी हॉल, टाउन हॉल, विभिन्न समाजों के भवन आदि बंद स्थलों पर सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजन या अन्य समारोह या कार्यक्रम के लिए स्थल की क्षमता की अधिकतम 50 फीसदी की सीमा में आयोजन हो सकेगा। पार्टी प्लॉट, खुले मैदान या सोसायटी के कॉमन प्लाट या अन्य खुले स्थलों पर जमावड़े या समारोह के लिए मास्क, सामाजिक दूरी और हैंड सैनिटाइजर सहित एसओपी का कड़ाई से पालन करना होगा।
रजनीश
जारी वार्ता
More News
तनिष्का ने जीता मिस टीन अर्थ इंडिया का खिताब

तनिष्का ने जीता मिस टीन अर्थ इंडिया का खिताब

25 Apr 2024 | 11:36 AM

पटना, 25 अप्रैल (वार्ता) राजधानी पटना की 15 वर्षीय तनिष्का ने मिस टीन अर्थ इंडिया का खिताब जीत लिया है। हाल ही जयपुर में आयोजित देश की सबसे बड़ी किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन दीवा 2024 का आयोजन किया गया।

see more..
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या

जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या

25 Apr 2024 | 11:31 AM

पटना 25 अप्रैल (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की रात जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उनका मित्र घायल हो गया ।

see more..
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या

जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या

25 Apr 2024 | 11:29 AM

पटना 25 अप्रैल (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की रात जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उनका मित्र घायल हो गया ।

see more..
मध्यप्रदेश : दूसरे चरण में छह संसदीय सीटों पर कल होगा मतदान

मध्यप्रदेश : दूसरे चरण में छह संसदीय सीटों पर कल होगा मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत कल मध्यप्रदेश के छह संसदीय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। कल राज्य की छह संसदीय सीटों टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो और होशंगाबाद में मतदान होगा। इस चरण के तहत कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

see more..
image