Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:12 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद होकर चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

राजकोट,18 फरवरी (वार्ता) यात्रियों की सुविधा के लिए और उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे ने वेरावल-बांद्रा, हापा-बिलासपुर तथा ओखा-नाथद्वारा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन नंबर 09218/09217 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (दैनिक): ट्रेन नंबर 09218 वेरावल- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रतिदिन वेरावल से 11.50 बजे छूटेगी और अगले दिन 05.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी से अगली सूचना तक चलेगी।
इसी तरह ट्रेन नंबर 09217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल प्रतिदिन दोपहर बाद 01.40 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 07.20 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी से अगली सूचना तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, बिलिमोरा, नवसारी, सूरत, कोसम्बा, अंकलेश्वर, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, महेमदाबाद खेड़ा रोड, मणिनगर, अहमदाबाद, विरमगाम, लखतर, सुरेंद्रनगर, मुली रोड, थान, वांकानेर, राजकोट, गोंडल, जेतलसर और जूनागढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 09218 पालेज, विरार एवं अंधेरी स्‍टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
अनिल.श्रवण
जारी वार्ता
More News
योगी ने कुंवर सर्वेश सिंह के घर जाकर दी श्रद्धांजलि

योगी ने कुंवर सर्वेश सिंह के घर जाकर दी श्रद्धांजलि

23 Apr 2024 | 4:02 PM

मुरादाबाद, 23 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुरादाबाद में भाजपा के प्रत्याशी रहे कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी तस्वीर पर पुष्प भी अर्पित किए। साथ ही उनके परिजनों को सांत्वना भी दी।

see more..
image