Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:39 Hrs(IST)
image
राज्य


यशोधरा ने खुशी को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

भोपाल, 25 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खुशी दाभाड़े को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि प्रदेश के खिलाड़ी बेटियाँ हमारी गर्ल पॉवर हैं। हर खेल में चाहे वह सेलिंग, शूटिंग, हॉकी, कुश्ती या फिर फेंसिंग हो हर स्तर पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है।
श्रीमती सिंधिया ने कहा कि खुशी का वर्ल्ड कप जैसे इवेंट के लिए चुना जाना प्रदेश और देश के लिए गौरव की बात है। वर्ष 2014 में फेंसिंग अकादमी में प्रवेश लेकर तलवारबाजी का प्रशिक्षण हासिल कर रही खुशी दाभाडे़ के पिता भोपाल के एक निजी चिकित्सालय में ओटी अटेंडर हैं जो स्लम एरिया में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी का विश्वकप में चयन होने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर छा गई है।
मध्यप्रदेश राज्य फेंसिंग अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी खुशी दाभाड़े ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति दर्ज करा दी है। खुशी 19 से 23 मार्च 2021 तक कज़ान, रशिया में होने वाले विश्वकप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
बघेल
वार्ता
image