Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:59 Hrs(IST)
image
राज्य


प रे की पांच त्योहार विशेष ट्रेनों के फेरे विस्तारित

अहमदाबाद, 28 मार्च (वार्ता) यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे ने भारतीय रेलवे के विभिन्न गंतव्यों के बीच चलने वाली और पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर शुरू होने वाली पांच त्योहार विशेष ट्रेनों की सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन विस्तारित विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन नंबर 02989/02990 दादर-अजमेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक): ट्रेन नंबर 02989 दादर-अजमेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल के फेरे तीन अप्रैल से एक जुलाई तक और ट्रेन नंबर 02990 अजमेर -दादर सुपरफ़ास्ट फ़ेस्टिवल स्पेशल के फेरों को दो अप्रैल से 30 जून तक बढ़ाया गया है। ट्रेन नंबर 02490/02489 दादर-बीकानेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक): ट्रेन नंबर 02490 दादर-बीकानेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को चार अप्रैल से 30 जून तक और ट्रेन नंबर 02489 बीकानेर - दादर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को तीन अप्रैल से 29 जून तक बढ़ाया गया है।
ट्रेन नंबर 04818/ 04817 दादर-भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक): ट्रेन नंबर 04818 दादर-भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को दो अप्रैल से 29 जून तक और ट्रेन नंबर 04817 भगत की कोठी - दादर फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को एक अप्रैल से 28 जून तक बढ़ाया गया है। ट्रेन नंबर 09707/09708 बांद्रा टर्मिनस - श्री गंगानगर फेस्टिवल विशेष (दैनिक) : ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस - श्री गंगानगर फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को तीन अप्रैल से दो जुलाई तक और ट्रेन नंबर 09708 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को एक अप्रैल से 30 जून तक बढ़ाया गया है।
अनिल.श्रवण
जारी वार्ता
image