Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:36 Hrs(IST)
image
राज्य


राजकोट-पोरबंदर के बीच चलेगी अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन

राजकोट, 31 मार्च (वार्ता) यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने राजकोट-पोरबंदर के बीच एक अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन, राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला तथा राजकोट-रीवा के बीच आरक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन सं. 09571/72 राजकोट-पोरबंदर दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल : ट्रेन सं. 09571 राजकोट-पोरबंदर दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल राजकोट से प्रतिदिन 07.00 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन पूर्वाह्न 11.35 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह ट्रेन चार अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी।
इसी तरह ट्रेन सं. 09572 पोरबंदर-राजकोट दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल पोरबंदर से प्रतिदिन दोपहर बाद 02.30 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन शाम 06.40 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन चार अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में गोंडल, विरपुर, नवागढ़, जैतलसर, धोराजी, उपलेटा, भयावदर, पनेलीमोती, जाम जोधपुर, बलवा, वांसजलिया तथा रानावाव स्टेशनों पर रुकेगी। इंजीनियरिंग कार्य के कारण इस ट्रेन का भक्तिनगर में हॉल्ट अस्थाई रूप से रद्द किया गया है।
अनिल.श्रवण
जारी वार्ता
image