Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:21 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में रिकार्ड 2815 नये मामले, 13 और मौतें

अहमदाबाद, 03 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में कोरोना की दिनो-दिन भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के रिकार्ड 2815 नये मामले सामने आए है जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इस दौरान 13 और मौतें भी दर्ज की गयी हैं।
आज लगातार चौथे दिन नए मामलों का नया रिकार्ड बना है। सक्रिय मामले भी 14 हज़ार के पार चले गए हैं।
छह दिन पहले 2276 मामले दर्ज किए गए थे और उसके बाद इनमे बेहद मामूली कमी दर्ज हुई थी। 31 मार्च से फिर तेज़ी का दौर शुरू है। उस दिन 2360 मामले और नौ मौतें, एक अप्रैल को 2410 नए मामले और नौ मौतें, कल 2640 नए मामले और 11 मौतें दर्ज की गयी थीं।
आज पांच मौतें सूरत, चार अहमदाबाद और एक- एक राजकोट, भावनगर, वडोदरा और तापी में हुई। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट शहर में क्रमशः 646 , 526, 303 और 231 नए मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल 4552 मौतें दर्ज की गयी हैं। कुल मिलाकर तीन लाख से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2063 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सक्रिय मामलों की संख्या और बढ़ कर 14298 हो गयी है जिनमे 161 लोग जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं।
राज्य सरकार ने एक अप्रैल से किसी भी राज्य से आने वालों के लिए आरटी पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाले हर यात्री की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है। जांच रिपोर्ट नहीं लाने वाले से 800 रुपए का शुल्क लेकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य स्थानों पर उनकी जांच की जाएगी और पॉज़िटिव आने पर उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जाएगा।
राज्य में पार्क और स्कूल आदि पहले से ही बंद हैं और चार महानगरों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ़्यू जारी है। अब तक राज्य में कुल सात लाख 64 हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना के टीके की दोनो खुराक दी जा चुकी है।
राज्य में हाल में हुए स्थानीय चुनावों के दौरान जुटी भीड़ और हाल में अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैचों को भी कोरोना के तेज़ी से पांव फैलाने के लिए ज़िम्मेदार माना जा रहा है। आईआईएम अहमदाबाद में भी कई छात्र कोरोना संक्रमित हैं।
राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लागू दिशा-निर्देशों की मियाद 30 अप्रैल तक बढ़ा दी और चार महानगरों में रात्रि कर्फ्यू 15 अप्रैल तक यथावत जारी रहेगा।
रजनीश
वार्ता
More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
image