Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:43 Hrs(IST)
image
राज्य


कोरोना में भयावह तेज़ी का दौर जारी, नये मामले 10 हज़ार के पार, सक्रिय मामले 61 हज़ार से ऊपर, 110 और मरे

गांधीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में कोरोना की विस्फोटक स्थिति के बीच पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के रिकार्ड 10240 नये मामले सामने आए है जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इस दौरान 110 और मौतें भी दर्ज की गयी हैं।
आज लगातार 19वें दिन नए मामलों का नया रिकार्ड बना। सक्रिय मामले एक ही दिन में साढ़े पांच हज़ार से अधिक की उछाल के साथ 61 हज़ार के पार चले गए हैं। पिछले पांच दिनो से सक्रिय मामलों में रोज़ चार हज़ार अथवा इससे अधिक की वृद्धि हो रही है।
गत 31 मार्च से लगातार तेज़ी का दौर शुरू है। कल 9541 नए मामले और 97 मौतें दर्ज की गयी थीं। अहमदाबाद और सूरत सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं।
आज 28-28 मौतें अहमदाबाद और सूरत, 11 राजकोट, 10 वडोदरा, सात सुरेंद्रनगर, छह जामनगर, पांच गांधीनगर, तीन भरूच, दो-दो साबरकांठा, बनासकांठा, महेसाणा और मोरबी था एक-एक देवभूमि द्वारका, जूनागढ़ और खेड़ा जिले में हुई। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट जिलों में क्रमशः 3694 (केवल महानगर में 3641),2425 (केवल महानगर में 1929), 509 (केवल महानगर में 325) और 811(केवल महानगर में 683) नये मामले सामने आए हैं। जामनगर शहर में 234 और ग्रामीण क्षेत्रों में 132 और महेसाणा ज़िले में कुल मिलाकर 389, पाटन 158, नवसारी 104, बनासकांठा में 112 और भावनगर ज़िले में 198 (महानगर में 114) और तापी ज़िले में 99 मामले सामने आए। अब तक राज्य में कुल 5377 मौतें दर्ज की गयी हैं। कुल मिलाकर चार लाख से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
राज्य सरकार के। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3981 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। है। सक्रिय मामलों की संख्या और बढ़ कर 61647 हो गयी है जिनमे 329 लोग जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं।
राज्य सरकार ने एक अप्रैल से किसी भी राज्य से आने-जाने वालों के लिए आरटी पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाले हर यात्री की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है। जांच रिपोर्ट नहीं लाने वाले से 800 रुपए का शुल्क लेकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य स्थानों पर उनकी जांच की जा रही है और पॉज़िटिव आने पर उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जा रहा है। आज भी हरिद्वार कुम्भ से रेलगाड़ी से अहमदाबाद आए एक दर्जन से अधिक संक्रमित श्रद्धालुओं को कोविड केंद्र में इलाज के लिए रखा गया है।
राज्य में पार्क और स्कूल आदि पहले से ही बंद हैं और आठों महानगरों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ समेत 20 शहरों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ़्यू है। राज्य सरकार ने कई अन्य क़दमों की भी घोषणा की है। अब तक राज्य में कुल 13 लाख सात हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना के टीके की दोनो खुराक दी जा चुकी है।
राज्य में हाल में हुए स्थानीय चुनावों के दौरान जुटी भीड़ और हाल में अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैचों को भी कोरोना के तेज़ी से पांव फैलाने के लिए ज़िम्मेदार माना जा रहा है। राज्य सरकार ने गुजरात बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की अगले माह होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
रजनीश
वार्ता
More News
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image