Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:40 Hrs(IST)
image
राज्य


दस ट्रेनों में कुछ कोच अनारक्षित किए जाएंगे

अहमदाबाद, 21 अक्टूबर (वार्ता) यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने दस ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी सीटिंग के कुछ आरक्षित कोचों को अनारक्षित करने का निर्णय लिया है जिससे इन कोचों में अनारक्षित यात्री यात्रा कर सकेंगे। ये बदलाव 25 अक्टूबर से लागू होंगे।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे इन अनारक्षित और आरक्षित और अनारक्षित कोचों के यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए स्टेशनों पर पर्याप्त कर्मचारी तैनात करेगा। इन विशेष ट्रेनों का विवरण अनारक्षित के रूप में चलाए जाने वाले कोचों की संख्या के साथ इस प्राकर है।
ट्रेन नंबर 09011/09012 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल में सात सेकंड क्लास सीटिंग कोच अनारक्षित रहेंगे। ट्रेन नंबर 02935/02936 बांद्रा टर्मिनस-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल में पांच सेकंड क्लास सीटिंग कोच अनारक्षित रहेंगे। ट्रेन नंबर 09135/09136 वलसाड-अहमदाबाद स्पेशल में सात सेकंड क्लास सीटिंग कोच कोच अनारक्षित रहेंगे। ट्रेन नंबर 09137/09138 दहानू रोड-वडोदरा स्पेशल में सात सेकंड क्लास सीटिंग कोच अनारक्षित रहेंगे। ट्रेन नंबर 09129/09130 वलसाड-वडोदरा स्पेशल में पांच सेकंड क्लास सीटिंग कोच अनारक्षित रहेंगे।
इसी तरह ट्रेन नंबर 09519/09520 भावनगर टर्मिनस-ओखा स्पेशल में सात सेकंड क्लास सीटिंग कोच अनारक्षित रहेंगे। ट्रेन नंबर 09339 दाहोद-भोपाल स्पेशल में सात सेकंड क्लास सीटिंग कोच अनारक्षित रहेंगे। ट्रेन नंबर 09323 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल स्पेशल में सात सेकंड क्लास सीटिंग कोच अनारक्षित रहेंगे। ट्रेन नंबर 02959/02960 वडोदरा- जामनगर सुपरफास्ट स्पेशल में पांच सेकंड क्लास सीटिंग कोच अनारक्षित रहेंगे। ट्रेन नंबर 09419/09420 अहमदाबाद- सोमनाथ स्पेशल में छळ सेकंड क्‍लास सीटिंग कोच अनारक्षित रहेंगे।
स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा के दौरान और गंतव्य पर पहुँचने पर कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
अनिल,जितेन्द्र
वार्ता
image