Friday, Mar 29 2024 | Time 12:41 Hrs(IST)
image
राज्य


मुंबई सेंट्रल - भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

वडोदरा, 21 नवंबर (वार्ता) यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर (साप्ताहिक) स्‍पेशल ट्रेन के फेरों को विशेष किराए पर बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसे पूर्णत: आरक्षित ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपरोक्‍त स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर (साप्ताहिक) स्‍पेशल ट्रेन -8 फेरे : ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर (साप्ताहिक) स्‍पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को मुंबई सेंट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 10.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 नवम्‍बर से 18 दिसम्‍बर तक चलेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09186 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल (साप्ताहिक) स्‍पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को भागलपुर से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 07.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 नवम्‍बर से 21 दिसम्‍बर तक चलेगी।
यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जं, बरौनी जं., बेगूसराय, मुंगेर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। ट्रेन संख्या 09185 के विस्तारित फेरों की बुकिंग आज से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गयी है। यह ट्रेन पूर्णत: आरक्षित स्‍पेशल ट्रेन के रूप में विशेष किराये पर चलेगी। यात्री ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
अनिल, टंडन
वार्ता
More News
तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिये 933 नामांकन पत्र स्वीकार

तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिये 933 नामांकन पत्र स्वीकार

29 Mar 2024 | 12:32 PM

चेन्नई, 29 मार्च (वार्ता) तमिलानाडु में आगामी लोक सभा चुनाव के पहले चरण के लिये प्रमुख राजनीति दलों के सभी प्रमुख उम्मीदवारों कुल 933 नामांकन पत्र दाखिल किये। इन नामांकन पत्रों को चुनाव आयोग ने जांच के बाद स्वीकार कर लिये हैं।

see more..
गया लोकसभा सीट पर होगा दो विधायकों के बीच मुकाबला

गया लोकसभा सीट पर होगा दो विधायकों के बीच मुकाबला

29 Mar 2024 | 11:57 AM

पटना, 29 मार्च (वार्ता) बिहार में इस बार के लोकसभा चुनाव में गया (सु) सीट पर इमामगंज (सु) के विधायक जीतनराम मांझी और बोधगया (सु) के विधायक कुमार सर्वजीत के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

see more..
क्रांतिधरा से मोदी करेंगे यूपी में लोकसभा चुनाव का शंखनाद

क्रांतिधरा से मोदी करेंगे यूपी में लोकसभा चुनाव का शंखनाद

29 Mar 2024 | 11:52 AM

मेरठ, 29 मार्च (वार्ता) मौजूदा लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट और देश भर में 400 से अधिक सीटें जीतने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प को पूरा करने के इरादे से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 31 मार्च को लगातार तीसरी बार क्रांतिधरा मेरठ से घनी आबादी वाले राज्य में अपने चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे।

see more..
बसपा ने ‘सारिका सिंह’ को टिकट देकर मुकाबले को बनाया दिलचस्प

बसपा ने ‘सारिका सिंह’ को टिकट देकर मुकाबले को बनाया दिलचस्प

29 Mar 2024 | 11:49 AM

इटावा, 29 मार्च (वार्ता) करीब 33 साल पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) संस्थापक कांशीराम को संसद की दहलीज पार कराने वाले इटावा लोकसभा क्षेत्र से पार्टी ने यहां की मूल निवासी सारिका सिंह पर दांव लगा कर मुकाबले को रोचक बनाने का प्रयास किया है।

see more..
image