Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य


सुरेन्द्रनगर-राजकोट खंड में रेल यातायात होगा प्रभावित

राजकोट, 27 जून (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के राजकोट मंडल के सुरेन्द्रनगर-राजकोट खंड में डबल ट्रैक कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा।
वरिष्ठ डीसीएम माशूक अहमद के अनुसार सुरेन्द्रनगर-राजकोट खंड में स्थित खोराणा स्टेशन पर डबल ट्रैक कार्य के अंतर्गत इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित होगा जिससे भावनगर मंडल की प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेनों में ट्रेन संख्या 19209 भावनगर-ओखा एक्सप्रेस को 27 से लेकर 03 जुलाई तक भावनगर से लेकर सुरेन्द्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सुरेन्द्रनगर-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 19210 ओखा-भावनगर एक्सप्रेस को 28 से लेकर 04 जुलाई तक सुरेन्द्रनगर से लेकर भावनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन ओखा-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 19119 अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी एक्सप्रेस को 28 से लेकर 04 जुलाई तक अहमदाबाद से लेकर सुरेन्द्रनगर तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सुरेन्द्रनगर-सोमनाथ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को 28 से लेकर 04 जुलाई तक सुरेन्द्रनगर से लेकर अहमदाबाद तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सोमनाथ-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
गौरतलब है कि उपरोक्त उल्लेख की गयी सभी तारीख, ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान की है। रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।
अनिल, उप्रेती
वार्ता
image