राज्यPosted at: Apr 29 2023 5:58PM सूरत में छह लाख रु के गांजा के साथ एक गिरफ्तारसूरत, 29 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में सूरत शहर के वराछा क्षेत्र में छह लाख रुपये कीमत के गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने शनिवार को बताया कि पटेलनगर सोसायटी और गीतनगर स्थित एक-एक मकान पर देर रात छापा मारा गया। इस दौरान वहां से कुल 61 किलोग्राम गांजा जब्त करके एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जिसकी कीमत छह लाख दस हजार रुपये आंकी गयी है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजीव उर्फ बबलु बा नाहक के रूप में की गयी है।पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।अनिल.श्रवण वार्ता