Friday, Apr 26 2024 | Time 05:04 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद मंडल ओएसओपी स्टालों पर उत्पादों की विक्री हेतु आवेदन की मांग

अहमदाबाद,02 मई (वार्ता) पश्चिम रेलवे के गुजरात के अहमदाबाद मंडल में ‘वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट’(ओएसओपी) के तहत स्टालों पर उत्पादों की बिक्री के लिए आवेदन मांगे हैं।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार सिंह के अनुसार इस योजना के अंतर्गत अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, गांधीधाम, भुज, गांधीनगर, विरमगाम, साबरमती तथा मणिनगर स्टेशनों के ‘वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट’ स्टालों पर उत्पादों की बिक्री के लिए इच्छुक व्यक्तियों/संस्थाओं से आवेदन मांगा गया है। इन स्टेशनों के लिए अलग-अलग वेंडर्स को यह स्टॉल प्रायोगिक तौर पर 15 दिनों के लिए 1000 रु के मामूली टोकन राशि पर आवंटित किया
जाएगा, जिसके अंतर्गत हैंडीक्राफ्ट, स्थानीय खाद्य सामाग्री, स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद, कपड़ा और हथकरघा, स्थानीय खिलौने, चमड़े के उत्पाद, पारंपरिक उपकरण, गारमेंट इत्यादि के अलावा अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर बिक्री की जा सकती है। व्यक्तिगत कारीगरों/शिल्पकारों और स्वयं सहायता समूहों जैसी संस्थाएं आमंत्रित हैं। वे इस योजना में भाग ले सकती हैं।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्पादक, डेवलपमेन्ट कमिश्नर/स्टेट/सेन्ट्रल गवर्नमेन्ट द्वारा जारी पहचान-पत्र, टीआरआईएफईडी रजिस्ट्रेशन, पंजीकृत स्वयं सेवी संस्था अथवा एमएसएमई प्रमाण-पत्र धारक आवेदन कर सकते हैं। भारतीय रेलवे द्वारा आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए स्थानीय उत्पादों को लोकप्रिय एवं सर्व सुलभ बनाने हेतु वन स्टेशन- वन प्रोडक्ट योजना शुरू की गई है, जिससे भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा करने वाले यात्री लाभान्वित हो सकें।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image