Thursday, Apr 25 2024 | Time 08:00 Hrs(IST)
image
राज्य


वडोदरा-हरिद्वार के बीच ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

वडोदरा, 03 मई (वार्ता) पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए वडोदरा से हरिद्वार के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार यह ट्रेन छह मई से 24 जून तक (कुल 8 ट्रिप) वडोदरा से तथा सात मई से 25 जून तक प्रति रविवार (कुल आठ ट्रिप) हरिद्वार से चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
वडोदरा -हरिद्वार-वडोदरा स्पेशल 091290/ 91302: ट्रेन संख्या 09129 वडोदरा - हरिद्वार स्पेशल छह मई से 24 जून तक प्रति शनिवार शाम 19:00 बजे वडोदरा से चलकर प्रति रविवार अपराह्न 14:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09130 हरिद्वार-वडोदरा स्पेशल सात मई से 25 जून तक प्रति रविवार शाम 17:20 बजे हरिद्वार से चलकर प्रति सोमवार प्रात 11:25 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा जंक्शन, हज़रत निजामुद्दीन, गाज़ियाबाद, मेरठ सिटी मुजफ्फर नगर, टपरी और रुड़की स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल क्लास के कोच रहेंगे।
इस ट्रेन का यात्री आरक्षण सभी कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
अनिल.श्रवण
वार्ता
image