Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:17 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन पर 17 ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव

अहमदाबाद, 05 मई (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मण्डल के अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन पर 17 ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।
मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन में ट्रेक्शन परिवर्तन को हटाने तथा मौजूदा में इंफ्रास्ट्रक्चर किए गए कुछ बदलावों के कारण अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन पर 17 ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक बदलाव किया जा रहा है। जिसका विवरण निम्नानुसार है।
ट्रेन संख्या 17623 हुजूर साहेब नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन का 11 मई से महेसाणा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 02.00/02.02 बजे के स्थान पर 01.50/01.52 बजे रहेगा। ट्रेन संख्या 12959 बांद्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 13 मई से महेसाणा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 02.00/02.02 बजे के स्थान पर 01.50/01.52 बजे रहेगा। ट्रेन संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 11 मई से महेसाणा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 06.07/06.12 बजे के स्थान पर 06.05/06.10 बजे तथा उंझा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 06.35/06.37 बजे के स्थान पर 06.30/06.32 रहेगा।
ट्रेन संख्या 16508 केएसआर बेंगलुरू-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 10 मई से महेसाणा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 07.04/07.06 बजे के स्थान पर 07.00/07.02 बजे रहेगा। ट्रेन संख्या 16210 मैसूर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक नौ मई से महेसाणा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 07.04/07.06 बजे के स्थान पर 07.00/07.02 बजे रहेगा। ट्रेन संख्या 16532 केएसआर बेंगलुरू- अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 12 मई से महेसाणा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 07.04/07.06 बजे के स्थान पर 07.00/07.02 बजे रहेगा।
ट्रेन संख्या 22965 बांद्रा टर्मिनस–भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 12 मई से महेसाणा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 09.08/09.10 बजे के स्थान पर 08.50/08.52 बजे रहेगा। ट्रेन संख्या 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 11 मई से महेसाणा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 11.06/11.08 बजे के स्थान पर 10.57/10.59 बजे रहेगा। ट्रेन संख्या 19401 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 08 मई से महेसाणा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 11.06/11.08 बजे के स्थान पर 10.57/10.59 बजे रहेगा।
अनिल.श्रवण
जारी वार्ता
image