राज्यPosted at: May 5 2023 9:51PM गुजरात में सात मई को चलेंगी परीक्षा विशेष ट्रेनेंअहमदाबाद/भावनगर/राजकोट 05 मई (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के साबरमती और पालनपुर के बीच दो जोड़ी , राजकोट-द्वारका के बीच तीन जोड़ी, भावनगर-गांधीग्राम, भावनगर-राजकोट एवं अमरेली-जूनागढ़ के बीच सात मई को परीक्षा विशेष ट्रेनें चलेंगी। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार गुजरात पंचायत सेवा सेलेक्शन बोर्ड द्वारा सात मई रविवार को ली जाने वाली परीक्षा तलाटी कम मंत्री के दरमियान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा सात मई रविवार को साबरमती और पालनपुर के बीच, राजकोट-द्वारका के बीच, भावनगर-गांधीग्राम, भावनगर-राजकोट, अमरेली-जूनागढ़ एवं राजकोट-भावनगर के बीच मात्र एक दिन के लिए विशेष किराये पर परीक्षा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का विस्तृत विवरण इस प्रकार है।ट्रेन संख्या 09471/09472 साबरमती-पालनपुर-साबरमती (डेमू) परीक्षा स्पेशल ट्रेन (दो फेरे): ट्रेन संख्या 09471 साबरमती-पालनपुर परीक्षा स्पेशल साबरमती से प्रातः 04.30 बजे चलकर 07.10 बजे पालनपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09472 पालनपुर-साबरमती परीक्षा स्पेशल पालनपुर से प्रातः 07.40 बजे चलकर 10.10 साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन कलोल और महेसाणा स्टेशनों पर रुकेगी।ट्रेन संख्या 09473/09474 साबरमती-पालनपुर-साबरमती (डेमू) परीक्षा स्पेशल ट्रेन (दो फेरे): ट्रेन संख्या 09473 साबरमती-पालनपुर परीक्षा स्पेशल साबरमती से 16.30 बजे चलकर 18.55 बजे पालनपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09474 पालनपुर-साबरमती परीक्षा स्पेशल पालनपुर से 19.35 बजे चलकर 22.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन कलोल और महेसाणा स्टेशनों पर रुकेगी।राजकोट-द्वारका-राजकोट (09519/09520): यह ट्रेन राजकोट से सुबह 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 10.45 बजे द्वारका पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन द्वारका से दोपहर में 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और शाम को 18.40 बजे राजकोट पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में हापा, जामनगर और खंभालिया स्टेशनों पर रूकेगी।अनिल.संजयजारी.वार्ता