Sunday, Nov 3 2024 | Time 13:19 Hrs(IST)
image
राज्य


महुवा-सूरत एक्सप्रेस का दामनगर पर ठहराव जारी

भावनगर, 08 मई (वार्ता) महुवा-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन का पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर मंडल के दामनगर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
सीनियर डीसीएम माशूक अहमद के अनुसार रेल मंत्रालय के आदेशानुसार महुवा-सूरत-महुवा एक्सप्रेस ट्रेन (20956/20955) का दामनगर स्टेशन पर 27 जनवरी से छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव शुरू किया गया था। पश्चिम रेलवे ने इस ट्रेन के समाप्त हो रहे प्रायोगिक ठहराव को अगले आदेश तक जारी रखने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का विस्तृत विवरण इस प्रकार है।
महुवा से चलकर सूरत को जाने वाली गाड़ी संख्या 20956 महुवा-सूरत एक्सप्रेस का दामनगर रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय क्रमशः 20.59/21.00 बजे है। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दामनगर स्टेशन पर रूकती है।
इसी प्रकार सूरत से चलकर महुवा को जाने वाली गाड़ी संख्या 20955 सूरत-महुवा एक्सप्रेस का दामनगर रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय क्रमशः 07.10/07.11 बजे है। यह ट्रेन भी दामनगर स्टेशन पर सप्ताह में पांच दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार और सोमवार को रुकती है।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
पुलवामा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

पुलवामा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

03 Nov 2024 | 12:54 PM

श्रीनगर, 03 नवंबर (वार्ता) सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया है।

see more..
image