Saturday, Sep 23 2023 | Time 09:16 Hrs(IST)
image
राज्य


ऋषिकेश पटेल ने अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल को दिखाई हरी झंडी

अहमदाबाद, 08 मई (वार्ता) गुजरात सरकार कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल ने अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद स्टेशन पर आज श्री ऋषिकेश पटेल द्वारा अहमदाबाद महापौर किरीट परमार एवं विधायक कौशिक जैन की उपस्थिति में ट्रेन संख्या 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार सिंह, अन्य रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मण्डल रेल प्रवक्ता के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्‍या 09421/09422 अहमदाबाद–दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल: ट्रेन संख्या 09421 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार को 16.10 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 02.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन आज से 26 जून तक चलेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 09422 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल दरभंगा से प्रत्येक बुधवार को 05.30 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 18.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 मई से 28 जून तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई जंक्शन, भरतपुर, अछनेरा जंक्शन, यमुना ब्रिज, टूंडला जंक्शन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी और जनकपुर रोड स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर इकोनॉमिक, शयनयान श्रेणी और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं।
ट्रेन संख्या 09421 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है।
अनिल.श्रवण
वार्ता
image