राज्यPosted at: May 9 2023 6:18PM साबरमती जैसलमेर एक्सप्रेस का मारवाड़ मथानिया, ओसियां स्टेशनों पर ठहरावअहमदाबाद, 09 मई (वार्ता) साबरमती जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन का मारवाड़ मथानिया एवं ओसियां स्टेशनों पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 14804/14803 साबरमती-जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का तत्काल प्रभाव से छह महीनों के लिए प्रायोगिक तौर पर मारवाड़ मथानिया एवं ओसियां स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है, जिसका विवरण इस प्रकार है।ट्रेन संख्या 14804 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन का मारवाड़ मथानिया स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 07:32/07:34 बजे तथा ओसियां स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 08:00/08:02 रहेगा।ट्रेन संख्या 14803 जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का ओसियां स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 19:14/19:16 बजे तथा मारवाड़ मथानिया स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 19:36/19:38 बजे रहेगा।यात्री कृपया ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन का अवलोकन करें।अनिल.श्रवण वार्ता