Tuesday, Sep 26 2023 | Time 05:30 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद-तिरुचिरापल्ली स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

अहमदाबाद, 10 मई (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-तिरुच्चिरापल्ली स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित करने का निर्णय लिया है।
मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार अहमदाबाद-तिरुच्चिरापली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर जिसे 25 मई तक अधिसूचित किया गया था। उसे अब 29 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है।
ट्रेन संख्या 09419/09420 अहमदाबाद-तिरुच्चिरापल्ली-अहमदाबाद स्पेशल (कुल 10 ट्रिप): ट्रेन संख्या 09419 अहमदाबाद-तिरुचिरापल्ली साप्ताहिक स्पेशल जिसे 25 मई तक अधिसूचित किया गया था उसे अब एक जून से बढ़ाकर 29 जून कर दिया गया है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09420 तिरुचिरापल्ली-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल जिसे 28 मई तक अधिसूचित किया गया था उसे अब चार जून से बढ़ाकर दो जुलाई कर दिया गया है।
मार्ग में यह ट्रेन वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सोलापुर, कलबुरगि, वाडी, रायचूर, मंत्रालयम, गुंटाकल, ताड़ीपत्री, कडपा, रेणिगुंटा, अराकोणम, पेरंबूर, चेन्नई एगमोर, ताम्बरम, चेंगलपट्टू, विल्लुप्पुरम, कड़लुर पोर्ट, चिदंबरम, शीरकषि, वैद्दीस्वरन कोइल, मईलाडुतुरै, कुंभकोणम, पापनाशम एवं तंजावूर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर श्रेणी एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेन संख्‍या 09419 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 12 मई से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
राजस्थान को नहीं मिली ईआरसीपी की गारंटी- शर्मा

राजस्थान को नहीं मिली ईआरसीपी की गारंटी- शर्मा

25 Sep 2023 | 11:58 PM

जयपुर 25 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी और कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे को फ्लॉप शो करार देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री इस बात का तो दावा कर गए कि मोदी मतलब गारंटी की भी गारंटी लेकिन वो प्रदेश के तेरह जिलों की जनता को राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ईआरसीपी) की गारंटी दिए बिना ही वापस लौट गए।

see more..
image