Friday, Oct 11 2024 | Time 11:39 Hrs(IST)
image
राज्य


जामनगर में 62 लाख रु का जीरा बरामद, लुटेरे गिरफ्तार

जामनगर, 13 मई (वार्ता) गुजरात में जामनगर के पंच बी डिवीजन क्षेत्र में विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम
ने शनिवार को 62 लाख रुपये से अधिक कीमत का जीरा बरामद करके दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कच्छ जिले के अंजार क्षेत्र में जीरा लूटने वाले दो लोग वाहन के साथ जामनगर जिले के मसीतीया गांव के निकट गफारभाई आ. खफी के खेत में बने मकान में हैं। सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने वहां छापा मारा। इस दौरान मौके से 62,76,655 रुपये कीमत का 539 बोरी लूटा गया जीरा और वाहन सहित कुल 73,01,655 रुपये कीमत का सामान जब्त करके दो लोगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों की पहचान जामनगर जिले के मसीतीया निवासी आबेदीन ओ. खफी सुमरा और गफारभाई आ. खफी सुमरा के रूप में की गयी है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
समस्तीपुर में किसान समेत दो लोगों की हत्या

समस्तीपुर में किसान समेत दो लोगों की हत्या

11 Oct 2024 | 10:53 AM

समस्तीपुर, 11 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने एक किसान समेत दो लोगों की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप अपराधियो ने आज सुबह किसान अरविंद कुमार चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी।

see more..
image