Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:03 Hrs(IST)
image
राज्य


पोरबंदर-सिकंदराबाद ट्रेन सुपरफास्ट के रूप में चलेगी

राजकोट 16 मई (वार्ता) पोरबंदर-सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 25 जुलाई से सुपरफास्ट के रूप में चलेगी।
सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार पश्चिम रेलवे में गुजरात के राजकोट मंडल से होकर जाने वाली ट्रेन संख्या 19202/19201 पोरबंदर-सिकंदराबाद-पोरबंदर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड बढ़ाकर एक्सप्रेस से सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बदलने एवं परिचालन समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। सुपरफास्ट एक्सप्रेस हो जाने से ट्रेन के नंबरों में भी परिवर्तन किया जाएगा। इसका विवरण निम्नानुसार है।
ट्रेन नंबर 19201 सिकंदराबाद-पोरबंदर एक्सप्रेस 19 जुलाई से तथा ट्रेन नंबर 19202 पोरबंदर - सिकंदराबाद एक्सप्रेस 25 जुलाई से सुपरफास्ट हो जाएगी। इस प्रकार यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को पोरबंदर से 00:55 बजे की बजाय 01:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा बुधवार को 08:00 बजे की बजाय 7:40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को सिकंदराबाद से 15:00 बजे की बजाय 15:10 बजे प्रस्थान करेगी तथा गुरुवार को 22:05 बजे की बजाय 21:50 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
ट्रेन के सुपरफास्ट हो जाने पर इसके ट्रेन नंबर में भी परिवर्तन किया जाएगा। 12 सितंबर से ट्रेन नंबर 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद का नंबर बदलकर 20968 तथा 13 सितंबर से ट्रेन नंबर 19201 सिकंदराबाद-पोरबंदर का नंबर बदलकर 20967 हो जाएगा।
गौरतलब है कि ट्रेन की सुपरफास्ट में परिवर्तन के बाद किराये का अंतर यात्रियों से वसूल किया जाएगा।
अनिल.संजय
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image