Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:48 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती ट्रेन का बबीना पर ठहराव

अहमदाबाद, 16 मई (वार्ता) अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का बबीना स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 19167/19168 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का तत्काल प्रभाव से बबीना स्टेशन पर छह महीनों के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का बबीना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 17.01/17.03 बजे रहेगा।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का बबीना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 05.17/05.19 बजे रहेगा।
ट्रेन संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के बबीना स्टेशन पर ठहराव के कारण पर इस ट्रेन का तालबेहट स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 05.34/05.36 बजे के स्थान पर 05.40/05.42 बजे रहेगा।
अनिल, उप्रेती
वार्ता
More News
खुद पर आई तो अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया 'इन्हैरिटेंस टैक्स' : मोदी

खुद पर आई तो अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया 'इन्हैरिटेंस टैक्स' : मोदी

25 Apr 2024 | 1:40 PM

मुरैना, 25 अप्रैल (वार्ता) 'इन्हैरिटेंस टैक्स' (विरासत कर) से जुड़े मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले बोले और कहा कि ये कर कांग्रेस सरकार के समय में पहले भी लागू था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मिलने वाली संपत्ति को पाने के लिए उनके पुत्र और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस कर को समाप्त कर दिया और अब अपना मामला निपटने के बाद कांग्रेस सत्ता पाने फिर वही कानून और कड़ाई से लागू करना चाहती है।

see more..
image