Saturday, Sep 23 2023 | Time 03:41 Hrs(IST)
image
राज्य


राजकोट में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे दो गिरफ्तार

राजकोट,19 मई (वार्ता) गुजरात में राजकोट शहर के अलग-अलग दो क्षेत्र से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सूचना के आधार पर ए डिवीजन क्षेत्र में गुमानसिंहजी शॉपिंग सेंटर के निकट से मोबाइल फोन पर ऑन लाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे निलेशभाई नं. गोपलाणी (41) को पकड़ लिया गया। उससे 10,000 रुपये कीमत का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। वह सनराइज हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच गुरुवार की रात चल रही 20-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहा था।
इसी तरह गांधीग्राम क्षेत्र में बापासीताराम चौक के निकट से मोबाइल फोन पर ऑन लाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे मीतेष न. सचदेव (33) को पकड़ कर उससे 10,000 रुपये कीमत का एक मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। वह भी कल रात आईपीएल-2023 ट्वन्टी-ट्वन्टी सनराइज हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चल रही क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहा था।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अनिल.श्रवण
वार्ता
image