Friday, Apr 19 2024 | Time 17:03 Hrs(IST)
image
राज्य


पानोली-कोसंबा के बीच 21 मई को ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

वडोदरा, 19 मई (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के सूरत-वड़ोदरा रेल खंड के पानोली-कोसंबा स्टेशनों के बीच 21 मई को इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।
मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार सूरत-वड़ोदरा रेल खंड के पानोली - कोसंबा स्टेशनों के बीच ब्रिज क्रमांक 485 (km-305/21-19) पर मैंटेनेंस कार्य के लिए 21 मई रविवार को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनें रेगुलेट (लेट)होंगी।
निरस्त ट्रेनें: ट्रेन नं 09161 वलसाड – वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन नं 09162 वडोदरा - वलसाड पैसेंजर स्पेशल और ट्रेन नं 09158 भरूच-सूरत पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेंगी।
आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेन: ट्रेन नं 19101 विरार – भरूच एक्सप्रेस को विरार से सूरत तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन सूरत - भरूच के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनें: ट्रेन नं 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 01 घंटा 30 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी। ट्रेन नं 16209 अजमेर – मैसूर एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी। ट्रेन नं 14807 भगत की कोठी - दादर एक्सप्रेस 35 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
उन्होंने रेल यात्रियों से निवेदन किया है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।
अनिल,सैनी
वार्ता
More News
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 47.44 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 47.44 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 4:44 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक औसतन 47.44 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
तमिलनाडु में अपराह्न 13.00 बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदान

तमिलनाडु में अपराह्न 13.00 बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 4:42 PM

चेन्नई, 19 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटों के लिए मतदान में शुक्रवार को अपराह्न 13.00 बजे तक 40.05 फीसदी वोट पड़े।

see more..
image