Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:18 Hrs(IST)
image
राज्य


पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

अहमदाबाद, 25 मई (वार्ता) पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के भैरोगंज-खरपोखरा स्टेशनों पर प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।
पश्चिम रेलवे की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के भैरोगंज-खरपोखरा स्टेशनों पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के संबंध में प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
डायवर्ट होने वाली ट्रेनें: 26 मई की ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल को गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। 29 मई की ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल को मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। 28 मई की ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस को गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
इसी तरह 30 मई की ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। 26 मई की ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। 28 और 29 मई की ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। 29 मई की ट्रेन संख्या 09421 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल को गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
अनिल राम
वार्ता
image