राज्यPosted at: Nov 23 2023 10:25PM अहमदाबाद में 'अभिव्यक्ति-द सिटी आर्ट्स प्रोजेक्ट' का आयोजनअहमदाबाद, 23 नवंबर (वार्ता) गुजरात के अहमदाबाद में यूएनएम फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'अभिव्यक्ति-द सिटी आर्ट्स प्रोजेक्ट' का पांचवां संस्करण शुक्रवार से शुरू होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टोरेंट ग्रुप के मेहता परिवार के यूएनएम फाउंडेशन द्वारा 'अभिव्यक्ति-द सिटी आर्ट्स प्रोजेक्ट' का पांचवां संस्करण 24 नवंबर से यहां शुरू होगा। यह कार्यक्रम 10 दिसंबर तक गुजरात यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित किया जाएगा। अहमदाबाद शहर में चार सफल संस्करण पूरे करने के बाद 'अभिव्यक्ति-द सिटी आर्ट्स प्रोजेक्ट' का यह 5वां संस्करण कला, नृत्य, संगीत, रंगमंच और दृश्य कला के क्षेत्रों में जानी-मानी हस्तियों और उभरते कलाकारों द्वारा पावर-पैक्ड दमदार परफॉर्मेंस प्रस्तुत किया जाएगा।अनिल,सैनीवार्ता