राज्यPosted at: Jan 25 2024 6:18PM अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावितअहमदाबाद, 25 जनवरी (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के वड़ोदरा मंडल के बाजवा स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के लिये 28 जनवरी को ब्लॉक के चलते अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार वड़ोदरा मंडल के वड़ोदरा-गैरतपुर सेक्शन के बाजवा स्टेशन की लाइन नं एक, दो और तीन को कराचिया यार्ड से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने के संबंध में इंजीनियरिंग कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण 28 जनवरी को अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है।अट्ठाइस जनवरी को पूर्णत: निरस्त होने वाली ट्रेनें: ट्रेन संख्या 09311 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल, ट्रेन संख्या 09400 अहमदाबाद-आणंद मेमू स्पेशल, ट्रेन संख्या 09495 वडोदरा-अहमदाबाद पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन संख्या 09496 अहमदाबाद-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन संख्या 09328 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू स्पेशल, ट्रेन संख्या 09273 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल, ट्रेन संख्या 19036 अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 09276 गांधीनगर-आणंद मेमू स्पेशल, ट्रेन संख्या 09312 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू स्पेशल, ट्रेन संख्या 09327 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल और ट्रेन संख्या 09399 आणंद-अहमदाबाद मेमू स्पेशल निरस्त रहेंगी।सत्ताइस जनवरी को निरस्त ट्रेन: ट्रेन संख्या 09275 आणंद-गांधीनगर मेमू स्पेशल निरस्त रहेगी।सत्ताइस एवं 28 जनवरी को निरस्त ट्रेन: ट्रेन संख्या 09315 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल, ट्रेन संख्या 09274 अहमदाबाद-आणंद मेमू स्पेशल निरस्त रहेंगी।उनतीस जनवरी 2024 को पूर्णतः निरस्त ट्रेन: ट्रेन संख्या 09316 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू निरस्त रहेगी। अट्ठाइस जनवरी 2024 को आंशिक निरस्त होने वाली ट्रेनें: ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन अहमदाबाद-वड़ोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 22959 वड़ोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस वडोदरा के स्थान पर अहमदाबाद से शॉर्ट ओरिजिनेट(प्रारंभ) होगी। यह ट्रेन वड़ोदरा-अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 19033 वलसाड-अहमदाबाद गुजरात क्वीन एक्सप्रेस वड़ोदरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी यह ट्रेन वड़ोदरा और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी ट्रेन संख्या 19034 अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन एक्सप्रेस वडोदरा स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट (प्रारंभ) होगी यह ट्रेन अहमदाबाद और वड़ोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।अनिल.श्रवण वार्ता