Monday, Sep 9 2024 | Time 05:01 Hrs(IST)
image
राज्य


पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें ब्लॉक के कारण प्रभावित

वडोदरा, 10 फरवरी (वार्ता) पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें केलवे रोड एवं सफाले स्टेशनों के बीच ब्लॉक के कारण प्रभावित होंगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सफाले रोड ओवर ब्रिज के डिस्‍मेंटलिंग तथा पीएससी गर्डरों की डी-लॉन्चिंग हेतु आज एवं 11 फरवरी को 0150 बजे से 0320 बजे तक एक घंटा 30 मिनट का ब्लॉक और 12, 13 एवं 14 फरवरी को 0150 बजे से 0305 बजे तक एक घंटा 15 मिनट का ब्‍लॉक लिया जाएगा। यह ब्‍लॉक केलवे रोड एवं सफाले स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन मेन लाइन पर लिया जाएगा, जिसके कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
रेगुलेट होने वाली ट्रेनें: आज एवं 11 फरवरी की ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस को 50 मिनट तथा 12, 13 एवं 14 फरवरी की इस ट्रेन को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। आज, 12, 13 एवं 14 फरवरी की ट्रेन संख्‍या 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल को 30 मिनट तथा 11 फरवरी की इस ट्रेन को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 11 फरवरी की ट्रेन संख्या 11087 वेरावल-पुणे एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 12 फरवरी को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 12 एवं 14 फरवरी की ट्रेन संख्‍या 19004 भुसावल-बोरीवली एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 12 फरवरी की ट्रेन संख्या 11049 अहमदाबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 13 फरवरी की ट्रेन संख्या 20942 गाज़ीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 13 फरवरी की ट्रेन संख्‍या 20475 बीकानेर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 14 फरवरी की ट्रेन संख्या 11089 भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि कृपया उपर्युक्‍त परिवर्तनों को ध्‍यान में रख कर यात्रा करें।
अनिल.संजय
वार्ता
More News
नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने काे एक ठोस योजना बनेगीः रोहित

नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने काे एक ठोस योजना बनेगीः रोहित

09 Sep 2024 | 12:03 AM

शिमला, 08 सितंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जोर देकर कहा है कि सरकार युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बढ़ते खतरे को रोकने के उद्देश्य से एक व्यापक रणनीति तैयार करने के पक्ष में है। इस योजना में कई विभागों और संस्थानों के समन्वित प्रयास शामिल होंगे।

see more..
समाज विरोधी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत-राठौड़

समाज विरोधी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत-राठौड़

08 Sep 2024 | 11:54 PM

उदयपुर 08 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने आदिवासी समाज से कहा है कि क्षेत्र में जो समाज विरोधी ताकतें उठ खड़ी हुई हैं उनसे सावधान रहने की जरूरत है।

see more..
कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी है-राठौड़

कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी है-राठौड़

08 Sep 2024 | 11:51 PM

उदयपुर 08 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं को भी सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी है।

see more..
अरुणाचल: सेप्पा में भीषण आग लगने से 23 घर जलकर खाक

अरुणाचल: सेप्पा में भीषण आग लगने से 23 घर जलकर खाक

08 Sep 2024 | 11:45 PM

ईटानगर 08 सितंबर (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के सेप्पा में शनिवार को भीषण आग लगने कुल 23 घर जलकर राख हो गए एवं कई परिवार बेघर हो गए।

see more..
image