राज्यPosted at: Mar 23 2024 11:51PM राजकोट में 19 जुआरी गिरफ्तारराजकोट, 23 मार्च (वार्ता) गुजरात में राजकोट तालुका क्षेत्र में शनिवार को 19 जुआरियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये का सामान जब्त कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर अंबिका टाउनशिप तिरूपति कांपलेक्स के नीचे खुली जगह पर देर रात छापा मारा गया। इस दौरान वहां जुआ खेल रहे 19 लोगों को पकड़ लिया गया। मौके से 2,07,400 रुपये नकद, चार पहिया दो और दुपहिया एक वाहन सहित 21,32,400 रुपये का सामान जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।अनिल.संजय वार्ता