राज्यPosted at: May 8 2024 5:35PM गुजरात में 59.51 प्रतिशत मतदानगांधीनगर, 08 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को अनुमानित औसत 59.51 प्रतिशत मतदान हुआ।चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सर्वाधिक 72.24 प्रतिशत मतदान संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वलसाड में तथा सबसे कम 49.44 प्रतिशत अमरेली में हुआ है। अनुमानित औसत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमरेली 49.44 प्रतिशत, अहमदाबाद पश्चिम 54.43, अहमदाबाद पूर्व 54.04, आणंद 63.96, कच्छ 55.05, खेडा 57.43, गांधीनगर 59.19, छोटा उदेपुर 67.78, जामनगर 57.17, जूनागढ़ 58.80, दाहोद 58.66, नवसारी 59.66, पंचमहाल 58.65, पाटन 57.88, पोरबंदर 51.79, बनासकांठा 68.44, बारडोली 64.59, भरूच 68.75, भावनगर 52.01, महेसाणा 59.04, राजकोट 59.60, वडोदरा 61.33, वलसाड 72.24, साबरकांठा 63.04, सुरेन्द्रनगर 54.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।उल्लेखनीय है कि सूरत को छोड़कर गुजरात की 25 लोकसभा सीटों और पांच सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिये आज मतदान हो रहा है। सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द होने से और अन्य पार्टियों तथा निर्दलीय मिलकर आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद इस सीट से भाजपा उम्मीदवार को 22 अप्रैल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया था। मतगणना चार जून को होगी और छह जून को चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी। इन सभी सीटों पर पिछली बार भाजपा की जीत हुई थी।पिछले लोकसभा चुनाव में वर्ष 2019 में 64.11 प्रतिशत, 2014 में 63.9 प्रतिशत मतदान हुआ था। भाजपा ने 2019 और 2014 में सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। अनिल.श्रवण वार्ता