Wednesday, Sep 11 2024 | Time 15:21 Hrs(IST)
image
राज्य


साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस सिद्धपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी

अहमदाबाद, 15 जुलाई (वार्ता) साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस 17 से 25 जुलाई तक सिद्धपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मंडल पर अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन के कामली-सिद्धपुर-धारेवाड़ा स्टेशनों के बीच डबल लाइन कार्य के चलते साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेन सिद्धपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी, जो इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 19411/19412 साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन 17 से 25 जुलाई तक सिद्धपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
अनिल.संजय
वार्ता
image