Wednesday, Sep 11 2024 | Time 14:51 Hrs(IST)
image
राज्य


महानिदेशक आरपीएफ यादव ने किया पश्चिम रेलवे मुख्यालय का दौरा

अहमदाबाद, 16 जुलाई (वार्ता) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक मनोज यादव ने पश्चिम रेलवे मुख्यालय का दौरा किया।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा मंगलवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री यादव ने 15 एवं 16 जुलाई को चर्चगेट, मुंबई स्थित पश्चिम रेलवे के मुख्यालय का महत्वपूर्ण दौरा किया। उन्होंने अपने आधिकारिक दौरे के दौरान पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र से मुलाकात की और प्रमुख विभागाध्यक्षों से बातचीत की और कुछ प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया और साथ ही आरपीएफ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक संगोष्ठी भी आयोजित की।
उन्होंने इस यात्रा के दौरान ने 15 जुलाई को पश्चिम रेलवे पर नए आरपीएफ बैरकों और आरपीएफ कार्यालय का ई-उद्घाटन किया। ये नई सुविधाएं बल के बुनियादी ढांचे और परिचालन दक्षता को बढ़ाएंगी। उन्होंने यात्रियों के सामान की चोरी को रोकने के उद्देश्य से जन जागरूकता वीडियो की एक श्रृंखला भी लॉन्च की तथा रेलवे सुरक्षा में सुधार के लिए चल रही और भविष्य की पहलों पर चर्चा करने के लिए पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक और विभिन्न विभागों के प्रधान मुख्य विभागाध्यक्षों से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेन में यात्रा करके आरपीएफ थाना-दादर का दौरा किया और बुनियादी स्तर पर जुड़ाव के महत्व पर जोर दिया।
श्री यादव ने 16 जुलाई को मुंबई क्षेत्र के रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ‘सुरक्षा सम्मेलन’ आयोजित किया। इस संगोष्ठी का आयोजन श्री प्रवीण चंद्र सिन्हा, आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/पश्चिम रेलवे और श्री एस.एन. चौधरी, आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/मध्य रेलवे की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने कर्मचारियों की शिकायतों को सुना और विभिन्न मुद्दों और मामलों पर मार्गदर्शन दिया और कर्मचारियों को ईमानदारी के उच्च मानकों को बनाए रखने, अपने कर्तव्यों में सतर्क रहने और यात्रियों के प्रति विनम्र व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।
महानिदेशक /रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का यह दौरा पश्चिम रेलवे के सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है तथा यह यात्री सुरक्षा और उत्कृष्ट सेवा के प्रति आरपीएफ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अनिल.अभय
वार्ता
image