Wednesday, Sep 11 2024 | Time 15:58 Hrs(IST)
image
राज्य


भूटान नरेश व प्रधानमंत्री का विश्वकर्मा ने किया स्वागत

वडोदरा, 22 जुलाई (वार्ता) भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे का गुजरात के वडोदरा हवाई अड्डे पर सोमवार को प्रोटोकॉल राज्य मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
श्री जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और श्री शेरिंग तोबगे आज सुबह गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर वडोदरा पहुंचे। वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनका गुजरात की अनूठी परंपरा के अनुसार पारंपरिक गरबा और ढोल-नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्य की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया गया।
वडोदरा हवाईअड्डे पर कुछ देर रुकने के बाद दोनों गणमान्य व्यक्ति नर्मदा जिले के एकतानगर में स्थित भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए रवाना हो गए।
अनिल.संजय
वार्ता
image