राज्यPosted at: Oct 29 2024 5:44PM भावनगर मंडल के पांच स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट पर रोकभावनगर, 29 अक्टूबर (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर मंडल के पोरबंदर, वेरावल, जूनागढ़, बोटाद और भावनगर टर्मिनस स्टेशनों पर अगले आदेश तक प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक लगायी गयी है।मंडल रेल प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान बेहतर क्राउड मैनेजमेंट के तहत पोरबंदर, वेरावल, जूनागढ़, बोटाद और भावनगर टर्मिनस स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से 29 अक्टूबर से पांच नवंबर तक प्रतिबंध लगाया गया है। इसका उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करना और स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना है। दिवाली त्योहार और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर प्रतिबंध अगले आदेश तक तक लागू रहेगा। यात्रा को आसान बनाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों और चिकित्सा संबंधी ज़रूरत वाले लोगों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गयी है।उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे त्योहार के दौरान सुचारू और सुरक्षित यात्रा अनुभव के लिये तदनुसार योजना बनायें और नये नियमों का पालन करें।अनिल.श्रवण वार्ता