Saturday, Dec 7 2024 | Time 14:33 Hrs(IST)
image
राज्य


राजकोट, भावनगर में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

राजकोट, 29 अक्टूबर (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के राजकोट और भावनगर रेल मंडल में राष्ट्रीय एकता दिवस मंगलवार को मनाया गया।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि राजकोट रेल मंडल पर राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया तथा ‘राष्ट्रीय एकता’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिये रेलकर्मियों द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ रैली का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों, स्काउट एंड गाइड, खिलाड़ियों एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों ने उत्साहपूर्वक इस रैली में भाग लिया। यह रैली राजकोट स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से शुरू होकर रेलवे क्रिकेट ग्राउंड, कोठी कम्पाउण्ड रेलवे कॉलोनी, रेलवे अस्पताल होते हुये वापस मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में समाप्त हुई।
श्री अश्विनी कुमार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों से देश की एकता और अखंडता अक्षुण बनाये रखने में उनके महान योगदान को भी याद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सिद्धार्थ, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार मीना, विभिन्न विभागों के रेल अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
इसी तरह "राष्ट्रीय एकता दिवस" के उपलक्ष्य में भावनगर रेलवे मंडल पर रन फॉर यूनिटी का आज आयोजन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर मनाये जाने वाले ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के उपलक्ष्य में पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल पर मंगलवार को मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस ‘एकता दौड़’ का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों तथा स्काउट एण्ड गाईड के सदस्यों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ‘रन फॉर यूनिटी’ का उल्लेख किया था और कहा था कि 31 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार होने और इस दिन कार्यालयों में छुट्टी होने के कारण ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन 29 अक्टूबर को किया जायेगा। इस कारण से देश के तमाम सरकारी कार्यालयों में 29 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। भावनगर मंडल पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अमर सिंह सागर के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
गोरखपुर: हादसे में दो बच्चों सहित पांच की मौत

गोरखपुर: हादसे में दो बच्चों सहित पांच की मौत

07 Dec 2024 | 2:13 PM

गोरखपुर 07 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैन्ट थाना क्षेत्र के मोहददीपुर इलाके में दो बाइकों की आमने सामने की भिडन्त में दो बच्चों सहित पांच की मौत हो गयी है तथा एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

see more..
image